RTPS Bihar Service Plus: आय, जाति, निवास आवेदन करें और डाउनलोड करें
RTPS Bihar Service plus : बिहार की सरकार ने बिहार के नागरिको के लिए RTPS Online Portal की शुरुआत की है। यह एक ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा है। इस सेवा लाभ केवल बिहार के नागरिक ही उठा सकते है। इस पोर्टल पर बिहार के नागरिको को उनके सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे:- जन्म, मृत्यु, आय, जाति या निवास प्रमाणपत्र, करैक्टर सर्टिफिकेट आदि मिल जाएंगे।
इस पोस्ट में RTPS Bihar Portal क्या है, इस पर ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसके क्या लाभ है और कौन कौन सी सेवाएं इस पर अवेलेबल है आदि की जानकारी देने वाले है।
आचरण प्रमाण पत्र
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र - NCL Bihar Govt
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र - OBC Central Govt
RTPS Bihar - Service Plus Bihar
RTPS Bihar: RTPS (Right to Public Service) is an initiative by the Bihar government aimed at ensuring the timely and transparent delivery of government services to citizens. Under this scheme, people can apply for various services and check their status online. The system is designed to reduce corruption and bring transparency to government operations. Citizens no longer have to wait long for services and receive them on time. RTPS Bihar Service Plus has made government services more accessible and straightforward for the public.
क्या आप बिहार में आय, जाति या निवास या फिर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं? तो Bihar Service Plus Portal इसे बेहद आसान बना देता है। आप serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से बिना किसी दफ़्तर के चक्कर लगाए ही ज़रूरी प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RTPS बिहार पोर्टल पर आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा, फिर आप आसानी से जन्म, मृत्यु, आय, जाति या निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
RTPS Bihar Portal क्या है?
RTPS Bihar का अर्थ Right To Public Service है जिसकी मदद से बिहार के नागरिक जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं। इस पोर्टल की सहायता से आप अब घर बैठे बैठे किसी भी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है।
सेवा का नाम | Right to Public Service (RTPS) |
ऑनलाइन पोर्टल के अन्य नाम | Service Online portal, RTPS 1, RTPS 2, RTPS 3, RTPS 4, 7, 9 |
ऑनलाइन सेवाएँ | आय प्रमाण पत्र, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएँ |
संपर्क | 18003456215 |
ईमेल | [email protected] |
RTPS Portal का उद्देश्य
इस पोर्टल का उद्देश्य बिहार के नागरिको की समय की बचत करना है। बिहार के नागरिक RTPS Bihar पोर्टल पर बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। पहले बिहार के नागरिको को डाक्यूमेंट्स यानी सेवाओं के लिए अलग अलग स्थान पर जाना पड़ता था। परन्तु अब सभी सेवाएं एक ही पोर्टल पर उब्लब्ध है।
Benefits of RTPS Bihar
आरटीपीएस बिहार पोर्टल के बहुत से लाभ है जैसे:-
- RTPS Bihar पोर्टल की ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से लोगों का समय बचेगा। अब बिहार के नागरिको को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
- RTPS पोर्टल का एप्लीकेशन प्रोसेस बहुत ही आसान और सरल है। यह पोर्टल यूज़र-फ्रेंडली है और आम नागरिक आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बिहार के नागरिक अपने आवेदन की स्थिति को खुद से ट्रैक कर सकते हैं।
- डिजिटल प्रक्रिया के चलते सरकारी दफ्तरों में होने वाले भ्रष्टाचार में कमी आई है, जिससे नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सेवाएँ प्राप्त हो रही हैं।
Eligibility of RTPS Bihar
- RTPS पोर्टल का इस्तेमाल केवल भारतीय नागरिक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास भारतीय नागरिकता का प्रमाण होना चाहिए।
- अप्लाई करने वाला व्यक्ति बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
बिहार के नागरिक के पास जिस सेवा के लिए वह अप्लाई कर रहा है उससे जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
RTPS Bihar Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें?
- आरटीपीएस बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसके पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- अब इसके मेनू में आपको citizen section (नागरिक) वाले ऑप्शन में “खुद का पंजीकरण” पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, आप दी फोटो में देख सकते है।
- आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी generate करना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर और ईमेल आईडी आदि डालकर पासवर्ड डालना है और नीचे टर्म्स और कंडीशन के ऑप्शन को टिक करना है और वेरीफाई करना है।
- जिसके बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा, जिसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है।
Services are available on RTPS Bihar Portal
RTPS Bihar पोर्टल पर बिहार के नागरिको के लिए बहुत सी सेवाएं अवेलेबल है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। जैसे:-
1. जन्म प्रमाणपत्र
जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज है:-
- जिस अस्पताल में जन्म हुआ है, उसका रजिस्ट्रेशन कोड
- रेजिडेंस सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- माता-पिता के आधार कार्ड
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बच्चे के जन्म की तारीख
- अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र आदि।
2. मृत्यु प्रमाणपत्र
इसके लिए आपके पास मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, उसकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (यदि है) होना जरूरी है।
3. जाति प्रमाणपत्र
आरटीपीएस बिहार पर जाति प्रमाणपत्र अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे:-
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवासीय प्रमाण पत्र
- किराया पर्ची या बिजली बिल
- वोटर आईडी कार्ड,
- पासपोर्ट या पैन कार्ड
4. आय प्रमाणपत्र
आरटीपीएस बिहार पर ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आयु प्रमाण
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- इनकम फॉर्म
- ईमेल id
- मोबाइल नंबर आदि
5. निवास प्रमाणपत्र (रेजिडेंस सर्टिफिकेट)
रेजिडेंस सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि का होना जरूरी है।
इसके अलावा अन्य सेवाएं भी अवेलेबल है। जैसे:- चरित्र प्रमाणपत्र (करैक्टर सर्टिफिकेट) , राशन कार्ड, भूमि रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ आदि।
How to apply for Certificate on RTPS Bihar Portal?
आप नीचे दिए निम्नलिखित तरीको से RTPS Bihar Portal पर Online Apply कर सकते है:-
- RTPS Bihar Portal पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना हैं।
- अब आपको इसके मेनू में लिखे ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना है। इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुन सकते है। जिसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा।
- आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी है और सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
- उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप इस पोर्टल पर आय, चरित्र , जन्म, मृत्यु, जाति और निवास यानि रेजिडेंस सर्टिफिकेट आदि के लिए अप्लाई कर सकते है।
Contact Deatlis
- ईमेल आईडी:- serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in
आशा करते है कि आपको RTPS Bihar पोर्टल से जुड़ी सारी जानकारी मिल चुकी है। अगर आपको इस पोर्टल से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।