RTPS बिहार EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS सर्टिफिकेट बनाती है। इसके जरिए सामान्य-ईडब्ल्यूएस वर्ग के नागरिको को 10% आरक्षण मिलता है। EWS वर्ग के नागरिकों को कई परीक्षाओं और संस्थानों के एप्लीकेशन फीस में छूट मिलती है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे आदि में आवेदन करते समय EWS प्रमाण पत्र जमा करने पर उन्हें फीस में छूट मिलती है। यदि आप बिहार के निवासी है और अभी तक Bihar EWS Certificate Apply Online नहीं किया है तो आप नीचे दिए तरीको के जरिए अप्लाई कर सकते है। 

Documents Required For Bihar EWS Certificate Apply

EWS प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे:- 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • संपत्ति या भूमि का प्रमाण
  • आवासीय प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट

Bihar EWS Certificate Online Apply कैसे करें?

बिहार में EWS (Economically Weaker Section) प्रमाण पत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बिहार सरकार ने इसे ऑनलाइन Available करा दिया है, जिससे आप घर बैठे ही EWS प्रमाण पत्र के लिए RTPS बिहार के जरिये आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप Bihar EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • आपको सबसे पहले, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Bihar RTPS  https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है। 
  • अब इसके होम पेज पर आपको मेन्यू में ऑनलाइन आवेदन में लोक सेवाएं में जाना है। 
  •  लोक सेवाएं में आपको सामान्य प्रशासन विभाग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन  के अंचल स्तर ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र का एक फॉर्म ओपन होगा। 

  • इसमें आपको अपनी भाषा, लिंग, अभिवादन(श्रीमती या श्री मान), Name of Applicant, Date of Birth,  Aadhaar No, राज्य, जिला,  Sub-Division, और  ब्लॉक की जानकारी भरनी है। 
  • फिर आपको Type of Local Body में चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है। 

  • इसके बाद Ward No., ग्राम पंचायत, ग्राम, डाक घर, थाना, पिन कोड, होल्डिंग नंबर,  और Circle No. की जानकारी भरनी है। 
  • अब नीचे आपको (क) एवं (ख) में से किसी एक को चुनना है और फिर जाति, पिता का नाम, माता का नाम, पति / पत्नी का नाम , आवेदक का मोबाइल संख्या और आवेदक की ईमेल भरनी है। 
  • अब आपको आवेदक की फोटो डालनी है और परिवार का कुल आय की जानकारी भरनी है। 

  • आपको नीचे स्क्रोल करना है और Self Declaration को ध्यान से पढ़ना है और I Agree में टिक करना है। 
  • इसके बाद आपको Additional Details भरनी है और Word verification करके हरे रंग के सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह से आप बिहार EWS प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) कर सकते है। 

आशा है कि आपको “बिहार EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन” की सारी जानकारी मिल गई होगी। जिन नागरिको की पांच एकड़ से कम भूमि और सालाना आय आठ लाख से कम है केवल वे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते है।