RTPS Bihar Certificate Download कैसे करें?

RTPS (Right to Public Service) पोर्टल बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रोवाइड करता है। इसके जरिए आप जाति, आय, और निवास Certificate जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

RTPS Bihar Certificate Download करने का प्रोसेस काफी आसान है। परन्तु अपना Certificate अप्लाई करने के 24 घंटे बाद ही Download कर सकते है। चलिए जानते है कि RTPS Bihar Certificate Download कैसे करें वो भी स्टेप बाय स्टेप। 

RTPS Bihar Certificate Download कैसे करें?

RTPS बिहार पोर्टल से आप कोई भी Certificate जैसे:- Caste Certificate, Income Certificate और Residence Certificate आदि डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download Caste Certificate?

 नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Caste Certificate डाउनलोड करने के लिए आपको RTPS Bihar के पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करना है। 
RTPS Bihar Certificate Download
  • इसके होम पेज पर आपको citizen section में download certificate पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे आपको Application Reference Number, और Applicant Name डालकर कैप्चा डालना है।  
  • इसके बाद नीचे Download Certificate पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Caste Certificate सर्च करना है और मांगी गई सारी जानकारी भरकर डाउनलोड पर क्लिक करना है। 
  • आप अपना Caste Certificate एप्लीकेशन प्रोसेस कम्पलीट होने के 24 घण्टे बाद डाउनलोड कर सकते है।  

How to download income certificate?

  • RTPS Bihar के आधिकारिक पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है। 
  • फिर citizen section में download certificate में क्लिक करें। 
  • इसमें एक फॉर्म ओपन होगा, Application Reference Number, और Applicant Name डाले और नीचे Download Certificate पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सर्च बार में आपको income Certificate सर्च करना है। 
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी है और डाउनलोड पर क्लिक करना है। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एप्लीकेशन प्रोसेस कम्प्लीट होने के 24 घण्टे बाद ही आप अपना income Certificate डाउनलोड कर सकते है। 

How to Download Residence Certificate

आप अपना Residence Certificate भी बाकि सर्टिफिकेट के जैसे ही RTPS Bihar पोर्टल पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको RTPS Bihar पोर्टल https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है। 
  • जैसे ही होम पेज ओपन होता है आपको citizen section में download certificate को सेलेक्ट करना है। 
  • सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म आएगा, आपको उसमे  Application Reference Number, Applicant Name और कैप्चा डालना है। 
  • इसके बाद Download Certificate पर क्लिक करना है। 
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा, इसमें सर्च बार में Residence Certificate सर्च करना है। 
  • सर्च करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे मांगी गई सारी जानकारी भरनी है। 
  • फिर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह से आप आसानी से RTPS Bihar पोर्टल से Residence Certificate डाउनलोड कर सकते है। 

आप RTPS Bihar पोर्टल पर Caste Certificate, Income Certificate और Residence Certificate के साथ साथ character Certificate भी डाउनलोड कर सकते है। आशा करते है कि आपको RTPS Bihar Certificate Download कैसे करें, के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।